logo

बीजेपी नेता मिले चुनाव आयोग से, कहा – गुलाम अहमद मीर पर हो कार्रवाई 

KKKA1.jpg

रांची 

भाजपा के प्रतिनिधि मंडल सुधीर श्रीवास्तव का नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंचा और ज्ञापन देकर मांग किया की तत्काल कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी श्री गुलाम मोहम्मद मीर को  झारखंड राज्य से बाहर किया जाए और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए । सुधीर श्रीवास्तव ने बताया 14 नवंबर 2024 को बोकारो जिला के बेरमो विधानसभा के चंद्रपुरा में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल के पक्ष में प्रचार करते हुए एक सभा को संबोधित करने के दौरान श्री मीर ने कहा की जब उनकी सरकार आएगी तो सभी को 450  में सिलेंडर मिलेगा चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान हो या घुसपैठिए हो या कोई और हो ।


आज  पूरा भारत  एवं झारखंड घुसपैठियों  से जूझ रहा है और  यह एक राष्ट्रीय समस्या है जो बहुत बड़ा रूप ले चुका है ।पर कांग्रेस प्रभारी ने  चुनाव के मौके में खुलेआम घुसपैठियों को सिलेंडर देने की बात कह कर न सिर्फ आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है बल्कि राज्य और देश की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ किया है। ऐसे नेता को पूरे राज्य से बाहर करना न्याय उचित होगा, क्योंकि उनके रहते घुस बैठिए अब  सिलेंडर लेने के लिए दिन-रात करके झारखंड में प्रवेश कर जाएंगे ।  प्रतिनिधिमंडल ने  ज्ञापन की प्रति एवं  श्री मीर द्वारा दिया गया बयान का वीडियो  चुनाव आयोग दिल्ली को भी भेजा है।  प्रतिनिधिमंडल में पुष्कर तिवारी शामिल थे। 


 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Election Breaking News