रांची
जेएमएम ने आज कहा कि है कि 1932 खतियान की मांग करने वालों को बीजेपी के लोग बांग्लादेशी और ISI एजेंट बोलते हैं। सोशल मीडिया एक्स पर जारी एक पोस्ट में मोर्चा ने ये कहा। इस पोस्ट को सीएम हेमंत सोरेन ने भी रिपोस्ट किया है। साथ ही उन्होंने कहा, कि बीजेपी का वन पॉइंट मुद्दा है समाज में नफरत फैलाना। घुसपैठ औऱ बंटेंगे तो कटेंगे के सवाल पर कहा कि 23 तारीख को पता चल जायेगा कि जनता ने इनकों कितना महत्व दिया है। कहा कि जनता इनके एक-एक शब्द को समझ रही है। कहा परिणाम आने दीजिये इन सबका जवाब सूद समेत मिल जायेगा।
43 सीटों पर आकलन के बारे में कहा कि ये हमारा काम नहीं है कि कौन कहां से जीत रहा है, इसका सर्वे करें। कहा हम अपना काम करते हैं और जनता के बीच रहते हैं। जनता इसी के आधार पर हमें समर्थन देती है। झारखंड में यूसीसी के नाम पर कहा कि दरअसल बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है, सिवाय़े नफऱत फैलाने के। ये लोग नफरत फैलाने के अभियान में लगे हुए हैं। कहा कि मणिपुर में क्या हो रहा है ये सवाल इनसे पूछना चाहिये। कहा सरना कोड पर कुंडली मार कर बैठे हैं। ये तो देते नहीं हैं। यूसीसी पर कहा कि असम में यूसीसी लागू है। इससे क्या हो गया है, इनसे पूछना चाहिये।
सीएम ने अपनी पार्टी जेएमएम के पोस्ट को रिट्वीट करते हुए कहा, 1932 खतियान की मांग करने वालों को भाजपा के लोग बांग्लादेशी और ISI एजेंट बोलते है। कहा, कोबरा सांप से ज्यादा जहरीला है भाजपाइयों का जहर। उन्होंने आगे कहा, अमर वीर शहीदों की इस क्रांतिकारी भूमि से नफरती और पॉकेटमार भाजपा के नफरत का अंत होकर रहेगा।