logo

रामनवमी को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, यहां देखें 5,6 और 7 अप्रैल को रांची में किस रूट्स से करें आना-जाना

ranchi_traffic.jpg

रांची 
इस वर्ष रामनवमी पर्व 6 अप्रैल को मनाया जाएगा। दिनांक 05.04.2025 को रांची शहर के विभिन्न अखाड़ों से संध्या में झांकियाँ निकाली जाएंगी। रामनवमी की मुख्य शोभायात्रा जुलूस दिनांक 06.04.2025 को निकाली जाएगी। इसके साथ ही दिनांक 07.04.2025 को चैती दुर्गा जी के विसर्जन कार्यक्रम का आयोजन भी निर्धारित है। इस अवसर पर रांची शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। एसपी कार्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार विभिन्न इलाकों में रूट्स इस प्रकार रहेंगे:


दिनांक 05.04.2025 के लिए यातायात व्यवस्था
1.    दिनांक 05.04.2025 को अपराह्न 04:00 बजे से दिनांक 06.04.2025 के पूर्वाह्न 06:00 बजे तक शहरी क्षेत्र में बड़े वाहनों का प्रवेश निषिद्ध रहेगा। सभी प्रकार के बड़े मालवाहक वाहन रिंग रोड होकर अपने गंतव्य तक परिचालित होंगे।
2.    दिनांक 05.04.2025 को छोटे मालवाहक वाहनों का परिचालन शाम 05:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक वर्जित रहेगा।
3.    दिनांक 05.04.2025 को संध्या 04:00 बजे से दिनांक 06.04.2025 के पूर्वाह्न 06:00 बजे तक किशोरी यादव चौक से अपर बाजार, महावीर मंदिर चौक, शहीद चौक के तरफ से अपर बाजार, महावीर मंदिर चौक एवं सुभाष चौक से अपर बाजार महावीर मंदिर चौक की ओर सामान्य परिचालन वर्जित रहेगा।
दिनांक 06.04.2025 के लिए यातायात व्यवस्था
1.    दिनांक 06.04.2025 को प्रातः 08:00 बजे से दिनांक 07.04.2025 के प्रातः 04:00 बजे तक शहरी क्षेत्र में बडे  वाहनों का प्रवेश निषिद्ध रहेगा। सभी प्रकार के बड़े मालवाहक वाहन रिंग रोड होकर अपने गंतव्य तक परिचालित होंगे।
2.    दोपहर 12:30 बजे से रात्रि 12:30 बजे तक सभी छोटे मालवाहक वाहनों का परिचालन शहर में वर्जित रहेगा।
दिनांक 06.04.2025 को निजी एवं यात्री वाहनों का परिचालन विभिन्न मार्गों में अपराह्न 01:00 बजे से जुलूस समाप्ति तक निम्न प्रकार रहेगा:
1.    किशोरी यादव चौक से अपर बाजार महावीर मंदिर चौक, शहीद चौक के तरफ से अपर बाजार महावीर मंदिर चौक एवं सुभाष चौक से अपर बाजार महावीर मंदिर चौक की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
2.    एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक जाने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
3.    सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही पहुंच सकेंगे एवं वहीं से अन्य मार्गों पर संचालित होंगे।
4.    जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
5.    पुराना नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से कमिश्नर चौक की ओर आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
6.    चडरी तालाब से अल्बर्ट एक्का चौक की ओर आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
7.    प्लाजा चौक से अल्बर्ट एक्का चौक की ओर आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
8.    पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की ओर आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
9.    एसएन गांगुली रोड, विष्णु गली, बुद्धिया गली एवं राधेश्याम गली से मेन रोड की ओर आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
10.    चर्च रोड से मेन रोड की ओर आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
11.    उल हाउस के पास से मेन रोड की ओर आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
12.    कर्बला चौक से रतन पीपी की ओर आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
13.    पीपी कंपाउंड से सुजाता चौक की ओर आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
14.    चुटिया बाजार रोड में दोनों ओर से वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
15.    राजेंद्र चौक से ओवरब्रिज, सुजाता चौक की ओर सभी प्रकार के सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
16.    पिरका मोड़ से रातू रोड न्यू मार्केट चौक की ओर सामान्य परिचालन वर्जित रहेगा।
दिनांक 07.04.2025 के लिए यातायात व्यवस्था
1.    दिनांक 07.04.2025 को प्रातः 08:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक शहरी क्षेत्र में बड़े वाहनों का प्रवेश निषिद्ध रहेगा। सभी प्रकार के बड़े वाहन रिंग रोड से गंतव्य तक परिचालित होंगे। साथ ही चैती दुर्गा विसर्जन के दौरान विसर्जन वाले रूट पर आवश्यकतानुसार रूट को डायवर्ट किया जाएगा।
2.    रांची शहर के अन्य मार्गों में रामनवमी शोभायात्रा जुलूस के अवसर पर यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest