रांची
रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह हॉकी स्टेडियम में चल रही विमेंस एचआईएल के दूसरे दिन सूरमा हॉकी क्लब और बंगाल टाइगर्स के बीच मैच खेला गया। दूसरे दिन मैच में जहां सूरमाओं ने बंगाल टाइगर्स को 4-1 से मात दी वहीं दर्शकों ने अपने उत्साह से ठंड को पटखनी देकर अपनी टीम का हौसला बढ़ाते रहे। बता दें कि दूसरे दिन भी मैच देखने करीब पांच हजार से अधिक दर्शक बड़ी पहुंचे थे। दर्शकों ने जेएसडब्लू सूरमा हॉकी क्लब और बंगाल टाइगर्स की खिलाड़ियों का खूब हौसला बढ़ाया। गिरते पारा के बीच दर्शकों का जोश चरम पर जा रहा था। जैसे जैसे मैच का रोमांच बढ़ता जा रहा था, दर्शकों के जोश और शोर आसमान छू रहा था। दूसरे दिन खेले गए मैच में जेएसडब्लू सूरमा हॉकी क्लब पिछड़ने के बाद मैच को एकतरफा करते हुए रोमांचक के साथ साथ दर्शकों का दिल अपने जौहर से जीत लिया।
रंग बिरंगे रौशनियों से जगमगाता रहा स्टेडियम
रांची के इस मैदान में नीली और नारंगी रंग की जर्सी में दोनों टीमें अपना मैच खेल रही थी। नीली और नारंगी रंग के जर्सी के अलावा मैदान रंग बिरंगी रौशनी ने मैच का नजारा बेहद ही खूबसूरत कर दिया था। बड़ी संख्या में दर्जक इस दौरान दोनों टीमों को चीयर कर रहे थे। खिलाड़ियों का दर्शकों के उत्साह का असर खिलाड़ियों पर भी पड़ रहा था। खिलाड़ी अपनी टीम के और बेहतर प्रदर्शन करते दिख रहे थे।
डिफेंस की वजह से इतना गोल कर पाए: टेटे
अपने होम ग्राउंड में खेल रही झारखंड की बेटी और सूरमा हॉकी क्लब की कप्तान को उनके बेहतर खेल के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। इस दौरान सलीमा टेटे ने कहा कि पहले हाफ में पिछड़ने के बाद हमने दूसरे हाफ में शानदार खेल दिखाया। हमने अपने बेहतर डिफेंस के कारण चार गोल कर सके और जीत का अंतर बड़ कर सके। उम्मीद है कि आने वाले मैच में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।