चाईबासा
असम सीएम औऱ झारखंड चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने आज चाईबासा में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान पीएम मोदी के आगमन को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लिया गया। सभी इस बात पर सहमत हुए कि पीएम के आगमन पर किसी भी आमजन को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिये। साथ ही सुरक्षा की बाबत चर्चा की गयी। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, मंझगांव विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बड़कुंवर गगराई एवं चाईबासा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गीता बालमूचू सहित पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
एक अन्य खबर के मुताबिक हिमंता ने आज चाईबासा में ही नाराज कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनको पार्टी के लिए प्रतिबद्ध होने के लिए प्रेरित किया। हिमंता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अब कोई नाराज नहीं है। हम सब मिलकर काम करेंगे। बता दें कि कई कार्यकर्ताओं ने चाईबासा सीट पर प्रत्याशी गीता बलमुचु के उम्मीदवारी पर आपत्ति जतायी थी। हिमंता ने इस पर कहा, हम अच्छे से चुनाव लड़ेंगे और इस बार हम चाईबासा की सभी सीटें जीतने का प्रयास करेंगे।