द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के आईएएस अधिकारी विनय चौबे की तबीयत गुरुवार को अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें रांची स्थित रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें ब्लड प्रेशर और किडनी से जुड़ी समस्याएं हुई हैं। गौरतलब है कि विनय चौबे को 20 मई को शराब घोटाले के मामले में एसीबी ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल भेजा गया। लेकिन जेल जाने के महज 2 दिन बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया।
अब तक 5 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
बता दें कि शराब घोटाले में अब तक विनय चौबे समेत 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। हाल ही में एसीबी ने रांची प्रक्षेत्र के रीजनल डायरेक्टर, जेएसबीसीएल के तत्कालीन जीएम (ऑपरेशन एंड फाइनेंस) सुधीर कुमार, वर्तमान जीएम (फाइनेंस) सुधीर कुमार दास, और मार्शल कंपनी के प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया है। एसीबी की जांच में सामने आया है कि विनय चौबे ने अपने करीबी लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए शराब टेंडर की शर्तों में बदलाव कराया। आरोप है कि आबकारी नीति में छेड़छाड़ कर टेंडर सिंडिकेट से जुड़े लोगों को दिलवाया गया, जिससे झारखंड सरकार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ। इस घोटाले की जांच में हजारीबाग से लेकर धनबाद तक एसीबी की छापेमारी हो चुकी है। सात निजी एजेंसियां अब एसीबी के रडार पर हैं।
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से भी जुड़ा है नाम
गौरतलब है कि विनय चौबे का नाम छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले से भी जुड़ा है। मार्च 2022 में झारखंड में जो नई शराब नीति लागू की गई थी, वह छत्तीसगढ़ मॉडल पर आधारित थी। ईडी ने भी इस मामले में विनय चौबे और गजेंद्र सिंह से रायपुर में पूछताछ की थी, जिसके बाद दोनों के ठिकानों पर छापेमारी भी हुई थी।