रांची
रांची के टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित JMM के 13वें महाधिवेशन के दौरान वरिष्ठ विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी ने पार्टी की ओर से राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया। इस प्रस्ताव में कई अहम मुद्दों को शामिल किया गया है। स्टीफन मरांडी ने कहा कि पार्टी जातीय जनगणना को राज्य ही नहीं, बल्कि पूरे देश में कराने की पक्षधर है। साथ ही, ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने की मांग को भी प्रस्ताव में जगह दी गई है।
उन्होंने आगे कहा कि JMM की मांग है कि 1932 की आधारवर्ष वाली स्थानीय नीति को लागू किया जाए। पार्टी ने परिसीमन के वर्तमान स्वरूप का विरोध भी अपने प्रस्ताव में दर्ज किया है।
स्टीफन मरांडी ने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी वक्फ कानून में प्रस्तावित संशोधन का विरोध करती है और इसे अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर चोट मानती है।
इसके अलावा, प्रस्ताव में स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की मांग की गई है। साथ ही, सरना धर्म कोड को देश की संसद से मान्यता दिलाने की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई है।