हरमू में मिला गुम हुआ आईफोन, मालिक की तलाश में जुटी पुलिस
BY Zeb Akhtar Dec 29, 2024
रांची
रांची के हरमू इलाके में आईफोन गिरा हुआ मिला है। जिस व्यक्ति को ये फोन मिला है उसने इसे कोतवाली थाना में जमा कर दिया है। पुलिस ने कहा है कि फोन जिस व्यक्ति का है, वो जरूरी दस्तावेज के साथ कोतवाली थाना से संपर्क कर इसके वापस ले सकते हैं।