logo

INDvsENG 5th Test : धर्मशाला में टूटा अंग्रेजों का घमंड, भारत ने पारी से हराया; अश्विन ने फिर मारा पंजा

dharamsala.jpg

द फॉलोअप डेस्क
भारत-इंग्लैंड के आखिरी टेस्ट के दूसरे सेशन में इंग्लैंड की टीम 195 रन पर सिमट गई है। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह-कुलदीप ने 2 और जडेजा ने एक विकेट झटके। भारतीय टीम ने यह मैच और पारी 64 रनों से जीत लिया है। इसके साथ ही सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया। गौरतलब है कि भारत ने इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर 218 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में 477 रन बनाए थे। इसी के साथ इंग्लैंड पर टीम इंडिया ने 259 रनों की बढ़त ली थी। लेकिन ये बढ़त इंग्लैंड के लिए काफी रही और ये टीम दूसरी पारी में महज 195 रन ही बना सकी।

रुट के अलावा इंग्लैंड के किसी भी खिलाड़ी ने नहीं छुआ 40 का आंकड़ा

दूसरे सेशन की इंग्लैंड की पारी की बात करें तो जो रुट ने 84 रनों के साथ टीम के टॉप स्कोरर रहे। रुट के अलावा इंग्लैंड के किसी भी खिलाड़ी ने 40 का आंकड़ा भी नहीं छुआ। जॉनी बेयरस्टो ने 39,  हार्टले ने 20 और ऑली पोप ने 19 रन की पारी खेली। वहीं भारत की पारी की बात करें तो शुभमन गिल ने 110, रोहित शर्मा ने 103, यशस्वी जायसवाल 57, देवदत्त पडिक्कल ने 65 और सरफराज खान ने 56 रन बनाए। इंग्लैंड से शोएब बशीर ने 5 विकेट लिए। जेम्स एंडरसन और टॉम हार्टले ने 2-2 विकेट झटके। एक विकेट कप्तान बेन स्टोक्स को भी मिला।