द फॉलोअप डेस्क
पूर्वी सिंहभूम के पोटका थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बड़ी वारदात सामने आई। हाता के पास स्थित सुमन फिलिंग स्टेंशन पर 3 नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर महिला कर्मचारियों से 25 हजार रुपये लूट लिए। घटना सुबह करीब 7 बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार 3 युवक बाइक पर सावर होकर पेट्रोल पंप पर पहुंचे। उन्होंने पहले 300 रुपये का पेट्रोल भरवाया और 500 रुपये का नोट दिया। जैसे ही सेल्समैन ने 200 रुपये लौटाए, एक बदमाश ने पिस्तौल निकाल ली और महिला कर्मचारियों पर तान दी।
पेट्रोल पंप पर ड्यूटी में तैनात दुलारी सरदार और रेखा रानी सरदार बदमाशों को देखकर घबरा गयी। इसी बीच कैश काउंटर से 25 हजार रुपये लूट लिए गए। इसके बाद तीनों अपराधी हवा में पिस्तौल लहराते हुए हाता की ओर फरार हो गए। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गयी है। फुटेज में देखा गया कि 2 बदमाशों ने गमछे से चेहरा ढक रखा था, जबकि एक का चेहरा साफ नजर आ रहा है।
सूचना मिलने पर पोटका थाना प्रभारी मनोज कुमार मूर्मू और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और कर्मचारियों से पूछताछ की। डीएसपी संदीप भगत ने कहा कि CCTV फुटेज से अपराधियों की पहचान हो चुकी है। बहुत जल्द तीनों पुलिस की गिरफ्त में होंगे। मामले जी जांच की जा रही है।