logo

बरहेट का परिणाम आपको चौंका देगा- चुनाव संपन्न होने के बाद बाबूलाल मरांडी का दावा

babulal00020.jpg

रांची 

झारखंड विधानसभा का चुनाव आज संपन्न हो गया। इसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रेस वार्ता की। इसमें उन्होंने कहा कि बरहेट का रिजल्ट आपको चौंका देगा। कहा कि हेमंत सोरेन चुनाव हारने वाले हैं। उनके खिलाफ पूरे चुनाव के दौरान वहां बहुत नाराजगी देखने को मिली। मरांडी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बरहेट में पैसे बांटे गये, हथियार के बल पर लोगों को धमकी दी गयी, ऐसी शिकायत मिलती रही। इसे लेकर चुनाव आयोग को हमने शिकायत की है। उन्होंने आगे कहा कि बरहेट में वोटरों के नाम हटाये जाने की भी खबर मिली है। इससे पता चलता है कि हेमंत सोरेन डरे हुए हैं। बरहेट का ये हाल है। यहां तो निष्पक्ष होना चाहिये था। यहां तो कोई शिकायत नहीं होनी चाहिये थे। क्योंकि सीएम ने बहुत काम किया है, ऐसा कहा जा रहा है। 


मरांडी ने कहा कि बरहेट के विधायक यानी हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का नाम वोटर लिस्ट में दो जगह है, ये सूचना भी मिली है। मरांडी ने कहा, हालांकि ये जांच का विषय है। कहा कि पिता का नाम अलग है। चुनाव आयोग में इस बारे में शिकायत की गयी है। कहा, हेमंत ऐसा आचरण कर सकते हैं, सोचे नहीं थे। 
मरांडी नि कहा, हमारे पुराने बयान को आज प्रसारित किया गया, चुनाव के दिन। इसके नाम पर अपील की। वोटर को प्रभावित करने की हर कोशिश की गयी। इसी से परिणाम का अनुमान लगाया जा सकता है। कहा, जो सूचना मिल रही है उससे हेमंत सरकार जा रही है औऱ बीजेपी की सरकार आ रही है। मौके पर मरांडी ने झारखंड के चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारी क्र्मश: शिवराज सिंह चौहान औऱ हिमंता बिस्वा सरमा का आभार व्यक्ति किया। कहा कि इन दोनों ने दिनरात मेहनत की। साथ ही कहा कि देश के दूसरे राज्यों से भी नेता आये औऱ हमें चुनाव में सहयोग, इन सभी का आभार। 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Election Breaking