logo

पारा शिक्षकों का 1 माह से चल रहा आंदोलन समाप्त, इन मांगों पर लिया गया निर्णय

पारा_शिक्षक.jpg

द फॉलोअप डेस्क: 
झारखंड के सहायक अध्यापकों का 1 माह से चल रहा आंदोलन खत्म हो गया है। शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम के साथ बुधवार को हुई बैठक में सहायक अध्यापकों के मानदेय में 1 हजार रुपय की वृद्धि और ईपीएफ में 1800 रुपये पर सहमति बनी है। राज्य सरकार ईपीएफ में 1950 रुपय का अपना अंशदान वहन करेगी। इससे सहायक अध्यापकों को हर माह अब 2950 रुपय का लाभ होगा। 

बैठक में हुए वार्ता में यह निर्णय लिया गया है कि अब सभी अप्रशिक्षित, प्रशिक्षित, आकलन पास और जेटेट पास सहायक अध्यापकों के वेतनमान में प्रति माह 1 हजार की वृद्धि हो जाएगी। वहीं ईपीएफ के जरिए सरकार सहायक अध्यापकों  के बैंक खातें में 1950 रुपय जमा करेंगी। इसकी शुरूआत अगले माह से होगी। इसमें सहायक अध्यापकों  के खाते से मानदेय से 1800 रुपय कटेंगे और सरकार 1950 जमा करेगी। जिससे सहायक अध्यापकों के ईपीएफ में 3750 हार माह जमा होंगे । 
साथ ही आकलन उत्तीर्ण सहायक अध्यापकों के जेटेट के समतुल्य लाभ देने के लिए विधि विभाग से परामर्श के लिए भेजा जाएगा। अनुकंपा में संशोधन करते हुए अनुबंध स्तरीय पदों पर 30 प्रतिशत आरक्षण पारा शिक्षकों के परिजनों को दिया जाएगा। शहरी क्षेत्र के सहायक अध्यापक को 4% वार्षिक वृद्धि अगली कैबिनेट से पारित की जाएगी। सहायक अध्यापक के प्रतिवर्ष सेवा संपुष्टि की बाध्यता से मुक्ति मिलेगी। जेटेट में सभी विषयों में उत्तीर्ण होने की बाध्यता नहीं रहेगी। कल्याण कोष में सेवानिवृत्ति राशि, दुर्घटना बीमा, मेडिकल की सुविधा बहाल करने का भविष्य में विचार किया जाएगा।

वार्ता में झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के बिनोद बिहारी महतो, संजय कुमार दुबे, ऋषिकेश पाठक, सिद्दीक शेख, बिनोद तिवारी, प्रद्युमन कुमार सिंह, विकास चौधरी, सुमन सिंह आदि शामिल हुए। जबकि, अध्यक्षता शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम ने की।

Tags - झारखंड सहायक अध्यापक आंदोलन शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम Jharkhand Assistant Teacher Movement Education Minister Baidyanath Ram