द फॉलोअप डेस्कः
मोबाइल पर पढ़ते-पढ़ते 10वीं के छात्र का निधन हो गया। पढ़ते समय उसके मुंह से चीख निकली और वो नीचे गिर गया। उसे हॉस्पिटल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। डॉक्टर हार्ट अटैक से मौत मान रहे हैं। यह कोटा के महावीर नगर इलाके का मामला है। महावीर नगर थाना सीआई रमेश कविया ने बताया कि केशव (16) अपनी मां और बड़े भाई के साथ परिजात कॉलोनी में रह रहा था। केशव दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ता था। गुरुवार रात दोनों भाई पढ़ाई कर रहे थे। छोटे भाई की तबीयत बिगड़ गई।
सीपीआर से भी सुधार नहीं हुआ
मकान मालिक जम्मू कुमार जैन ने बताया कि पढ़ते हुए केशव मोबाइल में कुछ देखने लगा। अचानक उसके मुंह से चीख निकली और वह अचेत हो गया। केशव के मुंह से जोर से चीख निकली तो बिस्तर पर गिर गया। बड़े भाई आदित्य ने हमें आवाज दी। मैं वहां गया तब केशव बिस्तर अचेत पड़ा था। पल्स बिल्कुल नहीं चल रही थी। उस पर पानी छिड़का और उसे सीपीआर देने की कोशिश की। लेकिन उससे कुछ सुधार नहीं हो रहा था। हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने बहुत कोशिश की, सीपीआर दिया गया। केवल 10 मिनट मैं उसकी मौत हो चुकी थी। भाई ने बताया था कि गिरने के बाद दो बार उसने जोर-जोर से सांस ली थी। डॉक्टर मौत का कारण हार्ट अटैक मान रहे हैं।