द फॉलोअप डेस्क
दुमका के नगर थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल की 2 नाबालिग छात्राएं सोमवार को स्कूल से छुट्टी के बाद अचानक लापका हो गयी थीं। घटना के बाद से परिजन काफी परेशान थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जांच शुरू की और अब इन दोनों छात्राओं को बिहार के बेतिया से सकुशल बरामद कर लिया है।
इस मामले में साहिब सिंह नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जो उसकी स्कूल में भवन निर्माण कार्य में राजमिस्त्री के रूप में काम करता था। परिजनों का आरोप है कि उसने ही बच्चियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी साहिब सिंह अपने एक साथी के साथ दोनों छात्राओं को लेकर दुमका से भागलपुर, फिर पटना और वहां से सड़क मार्ग से बेतिया ले गया था। पुलिस ने एक टीम बनाकर पूरे मामले की गंभीरता से जांच की और 2 दिन के अंदर सफलता हासिल की। दुमका लाकर पुलिस ने साहिब सिंह से पूछताछ शुरू कर दी है। गुरुवार को दोनों छात्राों का कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा। एक अन्य युवक, जो इस घटना में शामिल था, फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
जानकारी हो कि सोमवार की दोपहर स्कूल की छुट्टी के बाद छात्राएं अचानक घर नहीं पहुंचीं। परिजनों ने तुरंत नगर थाना में सूचना दी। जांच में सामने आया कि छुट्टी के बाद छात्राएं 2 युवकों के साथ स्कूल से बाहर जाती दिखीं। इसके आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से खोजबीन तेज की और इस मामले को सुलझाया।