द फॉलोअप डेस्क
धनबाद के मुनीडीह ओपी क्षेत्र के आमडीह बस्ती निवासी सरोज कुमार महतो और उनके 2 साथियों के अपहरण की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मनोज कुमार महतो द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, अपहर्ता 3 करोड़ रुपये फिरौती की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है और एक विशेष टीम को मुंबई भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 26 अप्रैल को, सरोज महतो बोकारो के दुग्धा स्थित चंदवाडीह के मुखिया चंदन सिंह के घर गए थे। वहां से मुखिया का ड्राइवर उन्हें लेकर रांची एयरपोर्ट पहुंचा, जहां से वे मुंबई रवाना हुए। 29 अप्रैल को, सरोज ने अपने भाई मनोज महतो को कॉल कर बताया कि उनका अपहरण हो गया है और वे 2 अन्य साथियों के साथ बंधक हैं।
डीएसपी नौशाद आलम ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर टेक्निकल टीम जांच में जुटी है। एक खास टीम को मुंबई रवाना किया गया है ताकि अपहृत लोगों का पता लगाया जा सके। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। अपहर्ताओं ने तीन करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है, जिससे यह मामला सुनियोजित अपहरण की ओर इशारा कर रहा है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि मुखिया या ड्राइवर की भूमिका संदिग्ध है या नहीं।