logo

बोकारो : खदान में डूबने से 21 वर्षीय युवक की मौत, विवाह समारोह में शामिल होने अमृतसर से आया था 

doob1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बोकारो जिले के सातनपुर क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। अमृतसर से शादी समारोह में शामिल होने आए 21 वर्षीय युवक सौरभ नाथ तिवारी की एक पुरानी पत्थर की खदान में डूबने से मौत हो गई। यह घटना गुरुवार को हुई जब सौरभ अपने एक दोस्त के साथ घूमने के लिए निकला था।


सेक्टर-12 थाना के एएसआई गुरुचरण ने बताया कि सौरभ और उसका दोस्त आदर्श कोऑपरेटिव कॉलोनी से निकलकर सातनपुर की ओर पहाड़ घूमने गए थे। इस दौरान वे एक परित्यक्त खदान तक पहुंचे, जिसमें पानी भरा हुआ था। दोनों नहाने के लिए खदान में उतरे, लेकिन गहराई का अंदाज़ा न होने के कारण सौरभ डूबने लगा। उसका दोस्त मदद के लिए दौड़ा, लेकिन तब तक सौरभ पानी में समा चुका था।


स्थानीय लोगों और गोताखोरों ने रातभर सर्च अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। शुक्रवार सुबह 7:30 बजे एनडीआरएफ की टीम ने अभियान शुरू किया और गहन प्रयासों के बाद सौरभ का शव बरामद किया गया। सौरभ मूल रूप से बिहार के मोतिहारी का निवासी था और वर्तमान में अमृतसर में रह रहा था। वह सातनपुर एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आया था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।