द फॉलोअप डेस्क
अगर आप भी ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हुए बिना हेलमेट के बाइक चला रहे हैं, तो रांची में आपके लिए एक चेतावनी है। रांची जिला परिवहन कार्यालय (DTO) ने ट्रैफिक पुलिस की सिफारिश पर अक्टूबर से दिसंबर 2024 तक 214 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। इनमें से 106 चालकों के लाइसेंस हेलमेट न पहनने पर निलंबित किए गए। जबकि 82 लोगों को पीछे बैठने वाले के हेलमेट न पहनने और 26 लोगों को वाहन की असुरक्षित स्थिति के कारण सजा मिली।ड्राइविंग लाइसेंस किए गए निलंबित
बता दें कि 3 महीने की इस कार्रवाई में अक्टूबर 2024 में 80, नवंबर में 41 और दिसंबर में 93 लाइसेंस निलंबित हुए। आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि यह एक अस्थायी कार्रवाई नहीं है। बल्कि हर साल हजारों ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए जाते हैं। साल 2024 में अब तक 3,628 लाइसेंस निलंबित हो चुके हैं। जबकि 2023 में यह आंकड़ा 6,248, 2022 में 7,363, 2021 में 8,033, और 2020 में 23,757 था।रांची DTO ने क्या बताया
रांची DTO अखिलेश कुमार के अनुसार, पहली और दूसरी बार ट्रैफिक नियम तोड़ने पर ड्राइविंग लाइसेंस 3 महीने के लिए निलंबित किया जाता है। लेकिन यदि कोई तीसरी बार पकड़ा जाता है, तो उसका लाइसेंस हमेशा के लिए रद्द कर दिया जाएगा। रांची ट्रैफिक पुलिस ने CCTV, ई-चालान और ऑन-स्पॉट जुर्माने के माध्यम से उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की है।