logo

गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत,  ग्रामीणों ने की रेलवे विभाग से मुआवजे की मांग 

railwayvibhag.jpg

द फॉलोअप डेस्क: 
लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के नगड़ा गांव में 3 बच्चों की गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी है। घटना शुक्रवार की है जब बच्चे खेल रहे थे। घटना के बाद गांव वालों में रेलवे विभाग के खिलाफ आक्रोश है। पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। 
मिली जानकारी के अनुसार बालूमाथ के नगड़ा गांव में रेलवे विभाग ने मिट्टी भराव के लिए कई गड्ढे किए थे। जिनमें बारिश के कारण जलभराव हो गया था। गांव के  3 बच्चे गड्ढे के पास खेल रहे थे। तभी खलने के क्रम में तीनों गहरे गड्ढे में गिर गए। सूचना मिलने के बाद गांव वाले बचाव कार्य में लग गए। साथ ही उन्होंने बालूमाथ पुलिस को भी सूचना दी। ग्रामीणों ने डीजल पंप से गड्ढे के पानी को निकाला। जिसके बाद तीनों को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक तीनों बच्चों की मौत हो गयी थी। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे विभाग ने गांव के कई स्थानों पर इसी प्रकार के गड्ढे करके  छोड़ दिए हैं। जिसके कारण ही आज तीनों बच्चों की मौत हुई है। इससे पहले भी कई जानवरों की भी इसमें डूबने से मौत हुई है। यह रेलवे विभाग की लापारवाही का नतीजा है। उन्हें जल्द इस गड्ढे को भरवाना पड़ेगा और मृतक बच्चों के परिजनों को तत्काल मुआवजा देना होगा। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से भी मांग किया है कि इस मामले में हस्तक्षेप करें और जो भी दोषी हो उसपर कार्रवाई हो। वहीं घटना के संबंध में पर डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि मामले की सूचना होने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। पूरे मामले की छानबीन भी की जा रही है।
 

Tags - लातेहार डूबने से मौत कि रेलवे विभाग मुआवजा Latehar death due to drowning that Railway Department compensation.