logo

चतरा में आहर में डूबने से 3 बच्चियों की मौत, खरना का प्रसाद ग्रहण करने से पहले गयी थी नहाने

drowning12.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
चतरा जिले के जोरी वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के धोबे गांव में बड़का आहर में डूबने से 3 बच्चियों की मौत हो गई। मृतक बच्चियों में विशाखा कुमारी (10), कीर्ति कुमारी (8) और अंशु कुमारी (10) शामिल हैं। ग्रामीणों के अनुसार, तीनों लड़कियां आहर में नहाने गई थीं, जहां डूबने से उनकी मौत हो गई।

 

मिली जानकारी के अनुसार छठ महापर्व के अवसर पर खरना का प्रसाद ग्रहण करने से पहले तीनों बच्चियां स्नान करने आहर गई थीं। इसके बाद ग्रामीणों ने एक बच्ची के शव को आहर में देखा। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी गांव वालों को दी। गांव वालों ने तीनों के शव को आहर से बाहर निकाला। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। 
घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी प्रभात कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया। 

Tags - Jharkhand News Chatra News Death by Drowning Chhath Puja Hindi News