द फॉलोअप डेस्कः
खूंटी पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के तीन नक्सलियों को जरियागढ़ थाना के बकसपुर जंगल से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में प्रशांत कुमार उर्फ डब्लू, कमलेश गोप उर्फ लंबू और राम दयाल सिंह उर्फ करम दयाल सिंह शामिल है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, पीएलएफआई के 14 पर्चे और चार मोबाइल बरामद किए हैं। डीएसपी ख्रिस्टोफर केरकेट्टा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि नक्सली प्रशांत कामडारा थाना क्षेत्र के कुली गांव का रहनेवाला है, जबकि कमलेश गोप बकसपुर के किनुटोली और राम दयाल सिंह बड़का रेगरे गांव का रहने वाला है।
बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था
डीएसपी ने बताया कि प्रशांत एक साल तक जेल में रहने के बाद हाल में जमानत पर बाहर निकला है और नक्सली गतिविधियों में संलिप्त हो गया। दररअसल एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के कुछ नक्सली किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं और बकसपुर जंगल में जमा हैं। जिसके बाद डीएसपी ख्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर जंगल में छापेमारी की गई और तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया।