logo

गुमला में एक परिवार के 3 लोगों की सांप के काटने से मौत

कोीोू.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
गुमला जिले में सांप के काटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। तीनों को जब सांप ने काटा तो उनको अस्पताल ले जाने की बजाए झाड़-फूंक कराने के लिए ले जाया गया था। तीनों को अगर समय पर अस्पताल ले जाया जाता तो शायद उनकी जान बच जाती। घटना पालकोट प्रखंड क्षेत्र के लोटवा डुगडुगी की है। मृतकों में राजेश किसान, उनकी पत्नी सुनीता और उनके भाई मनोज किसान शामिल हैं।


फर्श पर सो रहे थे तीनों 

बताया जा रहा है कि तीनों खाना खाने के बाद फर्श पर सो रहे थे। तभी देर रात जहरीले करैत सांप ने तीनों को डस लिया। सांप के काटने के बाद तीनों को सोमवार की सुबह स्वास्थ्य केंद्र पालकोट ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने राजेश तीनों को मृत घोषित कर दिया। 


गांव में ही की गई झाड़-फूंक
मृतक के भाई भुवनेश्वर किसान ने बताया कि रात का समय होने और सड़क न होने के कारण गांव में झाड़-फूंक की गई। इसके बाद सुबह भी कोई वाहन गांव तक नहीं पहुंचा। जिसके कारण ग्रामीणों को इकट्ठा कर तीनों को कंधे पर उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि अगर समय पर पहुंच जाते तो तीनों की जान बच सकती थी। 

Tags - Gumla News Gumla News Gumla Latest News Gumla Update Gumla Jharkhand