logo

7 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, व्यवसायी को लूटने की बना रहे थे योजना

QRT.jpg

द फॉलोअप डेस्क:

रांची पुलिस ने 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह अपराधी पंडरा के एक व्यवसाई के साथ लूटपाट करने की योजना बना रहे थे। प्राप्त सूचना पर एसएसपी किशोर कौशल  के निर्देश पर एसपी के नेतृत्व में सुखदेव नगर थाना एवं क्यूआरटी टीम का गठन किया गया और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निगरानी की जा रही थी। इसी क्रम में 28 अगस्त को सूचना मिली कि अपराधी व्यवसाई के साथ सोमवार को ही लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले थे। इसलिए नवाटोली चौक स्थित एक कैंपस के अंदर खाली मकान में अवैध हथियार के साथ इकट्ठे हुए थे। प्राप्त सूचना पर पहाड़ी मंदिर के बगल में नवाटोली चौक स्थित एक बड़े कैंपस के अंदर खाली मकान में छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में डकैती की योजना बनाते हुए अपराधी हथियार के साथ 5 अपराधी पकड़ाए। इनकी निशानदेही पंडरा बाजार समिति के व्यवसाई की रेकी करते हुए उनके दो अन्य साथी सूरज और सुजीत को भी गिरफ्तार किया गया। 

घटना को अंजाम देने की योजना बनाने को स्वीकार किया

सभी सातों अपराधी अपने-अपने स्वीकारोक्ति बयान में इस बात को स्वीकार कर लिया है कि वह एक व्यवसाई को लूटने वाले थे।  गिरफ्तार अपराधियों में संतोष कुमार, अल्तमश अंसारी, सुजीत कुमार साहू, अभिषेक चौधरी तथा दीपक कुमार सिंह पेशेवर अपराधी हैं। जो पूर्व में भी कई घटना को अंजाम दे चुके हैं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N