logo

झारखंड के सरकारी अस्पतालों में फार्मासिस्ट के 70 पद खाली, इस एक्ट का हो रहा उल्लंघन

जपोीोस,.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड के सरकारी अस्पतालों में फार्मासिस्ट के 70 प्रतिशत पद खाली हैं। फार्मासिस्ट की जगह एएनएम से काम लिया जाता है, जिनको दवा के बारे में जानकारी नहीं होती है। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन झारखंड प्रदेश महासचिव अमित कुमार ने झारखंड के हर एक जिले के सिविल सर्जन से आरटीआई के तहत यह जानकारी मांगी है कि संबंधित जिले के सरकारी अस्पताल में फार्मासिस्ट के कितने पद स्वीकृत हैं। और कितने खाली हैं। अब तक 11 जिलों के सिविल सर्जन से जानकारी मिल गई है। जिसमें 289 स्वीकृत पद में 202 किस जिले में फार्मासिस्ट का पद रिक्त है। यानी करीब 70 फार्मासिस्ट का पद खाली पड़ा है। अगर ऐसे में इन पदों पर बहाली निकाली जाती है तो इस मौके का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह एक अच्छा मौका साबित हो सकता है। एसोसिएशन का कहना है कि अब तक फार्मासिस्ट की स्थायी बहाली नहीं होना इस बात का संकेत है कि सरकार की तरफ से फार्मेसी एक्ट का उल्लंघन हो रहा है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N