द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन से झारखंड के अलग-अलग जिलों के 800 छात्रों को पुरी के लिए रवाना किया। यह छात्र शैक्षणिक भ्रमण पर जा रहे हैं, जिसमें उन्हें विशेष अनुभव प्राप्त होगा और बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इस यात्रा में प्रत्येक जिला से तीन-तीन शिक्षक भी शामिल हैं, जो छात्रों की देखभाल करेंगे। शिक्षा मंत्री ने ट्रेन के पैंट्री कार का निरीक्षण किया और बच्चों को दी जाने वाली मेन्यू की जांच की। उन्होंने बोगियों में जाकर बच्चों से मुलाकात भी की
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा है कि राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में बेहतर शैक्षणिक वातावरण बनाने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में, पूर्वी सिंहभूम जिले में बच्चों को विभिन्न निजी कंपनियों और जिले के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जा रहा है।
इस अवसर पर झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के अलावा पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, पीडी आईटीडीए दीपांकर चौधरी, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष और अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे। रामदास सोरेन ने कहा है कि राज्य सरकार का यह प्रयास सार्थक साबित होगा और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी।