द फॉलोअप डेस्क
देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के कोरियासा गांव के पास रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रिपल लोड बाइक ने 2 बच्चियों को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में 9 साल की पायल कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अनुष्का नाम की दूसरी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी।
घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और मुआवजे की मांग को लेकर करीब साढ़े 4 घंटे तक कुंडा-सत्संग बाइपास रोड को जाम कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चियां सड़क पार कर रही थीं, तभी 3 युवकों की बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक भी घायल हो गए। इनकी पहचान अमित साह, सूरज साह और पंकज रवानी के रूप में हुई है। तीनों बरियारबांधी के रहने वाले हैं और एक शीतल पेय कंपनी में काम करते हैं।
स्थानीय लोगों ने घायल युवकों और बाइक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल अमित का इलाज एक निजी क्लिनिक में चल रहा है, जबकि सूरज और पंकज को पुलिस हिरासत में लिया गया है। घटना के बाद दोनों बच्चियों को देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पायल को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद लोगों ने मृत बच्ची के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।
काफी देर तक प्रयास के बाद रात 8:30 बजे विधायक सुरेश पासवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजन को 25 हजार रुपये और घायल के परिवार को 5000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। इसके बाद लोगों को समझाकर जाम हटवाया गया। कुंडा थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल ने कहा कि दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और सरकारी मुआवजे के लिए भी प्रयास किया जा रहा है।