logo

ठिठुराने वाली ठंड में बीच सड़क ट्रेलर के नीचे क्यों बैठा परिवार, जानें पूरा माजरा

trelar.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
सरायकेला खरसावां के चांडिल में 18 जनवरी की शाम सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में एक परिवार का काफी कुछ नुकसान हो गया। उनका होटल और मकान क्षतिग्रस्त हो गया था। दरअसल 18 जनवरी की शाम टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चौका थाना क्षेत्र के उरमाल में एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित महावीर साहू का होटल में घुस गया था। उस वक्त होटल बंद था। होटल में कोई नहीं था। ट्रेलर के घुसने से मकान और होटल को नुकसान पहुंचा। होटल और घर का लगभग हिस्सा टूट गया। 


पुलिस ट्रेलर लेने पहुंची थी
शुक्रवार को पुलिस जब दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को लेने आयी तो पीड़ित परिवार इसका विरोध करने लगा। मकान मालिक कहने लगा कि उनके मकान व होटल का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कर दें इसके बाद ट्रेलर लेकर चले जाएं। 


रात में ट्रेलर नहीं ले गई पुलिस 
दरअसल घर का आगे का हिस्सा काफी टूट गया है। उसी का मुआवजा पीड़ित परिवार मांग रहा है। जब पुलिस उनकी बातों को अनसुना करने लगी तो महावीर साहू का पूरा परिवार ट्रेलर के नीचे बैठ गया। उरमाल पंचायत के मुखिया को भी जानकारी मिलते ही मौके पर वह पहुंचे। मकान को दुरुस्त करवाने के बाद ही वाहन को ले जाने का अनुरोध किया। सबकी बातों को सुनने के बाद पुलिस ट्रेलर को रात में अपने साथ नहीं ले गई।