द फॉलोअप डेस्कः
पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डाली गांव में सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पाटन थाना क्षेत्र के सकलदीपा गांव निवासी 32 वर्षीय परदेशी भुइयां के रूप में हुई है। परदेशी भुइयां बालू गिराकर ट्रैक्टर से वापस लौट रहा था, तभी शनिवार सुबह लगभग 5:30 बजे डाली गांव की घाटी के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में परदेशी ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही छतरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। वहीं, सतौवा पंचायत के मुखिया अखिलेश कुमार पासवान भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। मुखिया अखिलेश पासवान ने गहरी नाराज़गी जताते हुए कहा कि ट्रैक्टर मालिक रातभर चालकों से काम करवाते हैं, लेकिन जब हादसा हुआ तो वे न तो घटनास्थल पर पहुंचे और न ही मृतक के परिजनों से मिलने गए, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
मृतक परदेशी भुइयां अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था। उसके पांच छोटे बच्चे हैं, जिनकी उम्र छह साल से कम बताई जा रही है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।