logo

मैट्रिक की परीक्षा में हासिल किए 76 प्रतिशत अंक, अगले ही दिन छात्रा की हो गई मौत 

mati.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
जमशेदपुर के उलीडीह शंकोसाई रोड नंबर पांच के पास बुधवार  को सड़क हादसे में एक 16 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। मृतक की पहचान पोखारी निवासी रतनी गोराइ के रूप में हुई है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रतनी अपनी सहेली के साथ सिलाइ-कढ़ाइ सीखने जा रही थी, उसी दौरान यह हादसा हुआ। रतनी के परिजनों से जानकारी मिली कि उसके 10वीं का रिजल्ट मंगवार को ही आया था। जिसमें उसने 76 प्रतिशत अंक हासिल किया है। रतनी की सहेली प्रिया ने बताया कि जब वह क्लास के लिए दोपहर के वक्त अपनी-अपनी साइकल से जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रैकटर चालक ने रतनी को धक्का मारा और कुचलते हुए भाग गया। इसके बाद घटनास्थल पर लोग जुटने लगे।  कुछ देर बाद रतनी को टेंपो से लेकर इलाज के लिए टीएमएच पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


इसी माह शुरू की थी सिलाई की क्लास 
घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। गुरुवार यानि आज रतनी का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। परिजनों को खबर मिलते ही पिता शंकर गोराई समेत काफी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे। पिता ने बताया कि रतनी और प्रिया ने इसी 20 मई से सिलाइ की क्लास शुरू की थी। जानकारी के मुताबिक रतनी के पिता शंकर गोराई का पोखारी में ही गाय खऱीद बिक्री का काम करते हैं। रतनी का मैट्रिक का रिजलट मंगलवार को ही निकला था, जिसमें उसे 76 फीसदी अंक हासिल हुए थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें http://https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT