द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के गिरिडीह से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले की एक युवती ने गावां थाना अंतर्गत गदर के रहने वाले 27 वर्षीय मोहम्मद शाहनवाज आलम पर शादी का प्रलोभन देकर लगातार 5 सालों तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। युवती ने प्रेमी के खिलाफ FIR दर्ज कराया है। पीड़िता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
5 सालों से शादी का वादा कर बना रहा था शारीरिक संबंध
पीड़िता ने गावां थाना में दिए आवेदन में बताया है कि आरोपी युवक और उसका पिछले 5 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों साथ में घूमने जाते थे और एक-दूसरे से मिलते थे। हालांकि, जब भी वह युवक से शादी करने की बात करती तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देता था। युवती ने बताया कि इन 5 सालों में युवक ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया।आरोपी ने किया शादी से इनकार
बता दें कि युवती ने कहा कि 5 महीने पहले भी आरोपी ने उसे गावां बुलाया था। वह उसे गावां पुल के नीचे ले गया और शारीरिक संबंध बनाया। जब इसकी जानकारी गांव के लोगों को हुई, तो समाज के प्रबुद्ध लोगों ने दोनों के परिवार वालों को बुलाकर बैठक की। युवती ने आवेदन में बताया है कि समाज की बैठक में निर्णय लिया गया था कि दोनों एक जाति धर्म के हैं, तो 2 नवम्बर को दोनों की सहमति पूर्वक कोर्ट मैरिज कर देंगे। उस वक्त इस बात पर युवक और उसके परिवार वाले राजी हो गए। लेकिन 2 नवम्बर को लड़के ने शादी से इनकार कर दिया और कोर्ट भी नहीं पहुंचा।
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
वहीं, अब इस मामले में शिकायत दर्ज करवाते हुए पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि गावां थाना के SI पिंकू सिंह ने जानकारी दी कि पीड़िता के आवेदन पर कांड संख्या 122/2024 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही आरोपी शाहनवाज आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।