द फॉलोअप डेस्क
देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस खास अवसर पर पर्यटन विभाग की ओर से बाबा नगरी में भव्य शिव बारात निकाली जाएगी, जो इस साल के प्रमुख आकर्षणों में से एक होगी। शिव बारात में लेजर शो और ड्रोन के माध्यम से विशेष प्रदर्शन किया जाएगा, जबकि आतिशबाजी भी बारात की रौनक को बढ़ाएगी। इस बारात की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है।
शिव बारात का उद्घाटन 26 फरवरी को केकेएन स्टेडियम में होगा, जिसमें सरकार द्वारा नामित पदाधिकारी और स्थानीय प्रतिष्ठित लोग भाग लेंगे। उद्घाटन के बाद, आरएल सर्राफ और केकेएन स्टेडियम से झांकियां निकाली जाएंगी। इन झांकियों में कलाकारों की टोलियां और देवी-देवता बने कलाकार शामिल होंगे, जो बारात में अपनी प्रस्तुति देंगे।
जिला प्रशासन की ओर से केकेएन स्टेडियम में भव्य स्टेज का निर्माण किया जा रहा है, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरे से बारात की निगरानी की जाएगी, ताकि हर पहलू पर सतर्कता रखी जा सके। इस बारात के आयोजन को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है और यह आयोजन इस बार महाशिवरात्रि के पर्व को और भी खास बनाने वाला है।