logo

घाटशिला में गांव की गलियों में भटका 'अतिथि'—हिरण को देख मच गई अफरा-तफरी! कुत्तो ने दौड़ाया

hiran4.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला शहर से सटे काशिदा गांव में गुरुवार सुबह एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब जंगल से भटककर एक हिरण गांव की गलियों में पहुंच गया। जैसे ही ग्रामीणों ने हिरण को देखा, अफरा-तफरी मच गई। हिरण को देखकर आवारा कुत्ते उसके पीछे पड़ गए और उसे दौड़ाने लगे।

इस हड़कंप के बीच कुछ जागरूक ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए हिरण को कुत्तों से बचाया और तत्काल वन विभाग को सूचना दी। विभाग की टीम मौके पर तो पहुंची, लेकिन हिरण को पकड़ने के लिए उनके पास जरूरी संसाधनों की कमी थी। ऐसे में ग्रामीणों ने मिलकर हिरण को पकड़ा और उसे रस्सी से बांधकर वन विभाग को सौंप दिया गया।

हिरण को इलाज के लिए जमशेदपुर स्थित टाटा चिड़ियाघर ले जाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि हिरण को कुछ चोटें भी आई हैं।

सूखते जंगल और भटकते जानवर:
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हिरण संभवतः पानी की तलाश में जंगल से बाहर आ गया होगा। लगातार बढ़ती गर्मी से जंगल के जल स्रोत सूख गए हैं, जिससे जानवर गांवों की ओर रुख कर रहे हैं। कुछ लोगों ने यह भी बताया कि हाल ही में जंगलों में ‘सेंदरा’ अभियान चल रहा है, जिससे डरकर जंगली जानवर सुरक्षित स्थानों की तलाश में भटक रहे हैं।

प्रशासन से अपील:
ग्रामीणों ने वन विभाग से अनुरोध किया है कि ऐसे मामलों के लिए पूरी तैयारी रखी जाए और जंगलों में पीने के पानी की व्यवस्था की जाए, ताकि जंगली जानवरों को गांवों का रुख न करना पड़े और वे सुरक्षित रहें।

Tags - ghatshila newsjharkhand newsghatsila deer newsjharkhand forest news