logo

जमशेदपुर में महिला के गले में फंसी जिंदा मछली, डॉक्टरों ने कड़ी मशक्कत के बाद बचाई जान 

FISH1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में गुरुवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सरायकेला-खरसांवा जिले के रूगादिसाई, तबलापुर की रहने वाली 21 वर्षीय महिला के गले में जिंदा मछली फंस गयी थी। सांस लेने में दिक्कत के कारण वह तड़प रही थी, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार महिला मछली पकड़ने के दौरान एक मछली को मुंह में डाल बैठी, जो फिसलकर सीधे गले में अटर गयी। गला बंद होने के कारण उसे सांस लेने में कठिनाई होने लगी। करीब डेढ़ घंटे बाद परिजन उसे एमजीएम अस्पातल लेकर पहुंचे। ईएनटी विभाग के डॉ. रोहित झा की टीम ने बिना देर किए ऑपरेश थिएटर तैयार कराया। गले में मछली थोड़ी सी बहार दिख रही थी। डॉक्टरों ने फोरसेप्स की मदद से मछली को सावधानीपूर्वक बाहर निकाला। गनीमत रही कि ऑपरेशन की नौबत नहीं आई। इलाज के बाद महिला की हालत स्थिर है और उसे अब किसी तरह की सांस लेने में परेशानी नहीं है। डॉक्टरों ने बताया कि अगर थोड़ी और देर होती तो मामला जानलेवा हो सकता था। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jamshedpur News Jamshedpur Latest News