द फॉलोअप डेस्क
गोड्डा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 51 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। बोआरीजोर ललमटिया मुख्य मार्ग मोहला पर यह हादसा हुआ। मृतक की पहचान ललमटिया थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव निवासी लालजी सोरेन के रूप में हुई। लालजी अपने साथी के साथ बाइक पर मंगरा साडू की बेटी के तिलक समारोह में जा रहे थे। वे बाइक पर पीछे बैठे थे।
हादसा तब हुआ जब हवा में लालजी की टोपी उड़कर सड़क पर गिर गई। टोपी उठाने के लिए वे बाइक से उतरे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया। जहां घटना की सूचना मिलते ही बोआरीजोर थाना प्रभारी ध्रुव कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेज दिया है। वहीं पुलिस फरार पिकअप चालक की तलाश कर रही है।