द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के धनबाद से दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है। यहां हरिहरपुर थाना के बरवाडीह खरियो के रहने वाले पुरन महतो की पत्नी राखी कुमारी को पति और ससुराल वालों ने मायके से पैसे लाने के लिए प्रताड़ित किया। इसे लेकर पीड़ित विवाहिता ने बुधवार को सरायढेला थाना में केस दर्ज किया। इस दौरान राखी ने पुलिस पदाधिकारी के पास अपना बयान दर्ज करवाया। राखी ने अपने पति पुरन महतो, जेठ मदन महतो और देवर घुरन महतो पर दहेज के लिए उसके साथ मारपीट करने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।पीड़िता ने क्या बताया
इस मामले में पीड़िता राखी फिलहाल जेपी अस्पताल में इलाजरत है। उसने बताया कि 7 नवंबर की शाम वह अपने घर में थी और उसका बेटा बाहर खेल रहा था। इसी समय पति, देवर और जेठ ने मिलकर उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज शुरू कर दी। उन्होंने विवाहिता से कहा कि मायके से एक लाख रुपये लेकर आएं, नहीं तो जान से मार देंगे। ग्रामीणों ने विवाहिता को कुएं से निकाला
राखी ने बताया कि जब उसने इसका विरोध किया, तो सास, जेठ और देवर ने उसे पकड़ लिया। फिर पति ने जबरन उसका मुंह खोलकर उसे जहर पिला दिया। इस पर वह चिल्लाने लगी, तो आरोपियों ने उसे घर के पीछे कुएं में फेंक दिया। वहीं, शोर सुनकर गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और राखी को कुएं से निकाला। इसके बाद ग्रामीणों के दबाव पर पति ने विवाहिता को अस्पताल में भर्ती कराया, फिर भाग गया। घटना की जानकारी मिलने पर गोविंदपुर थाना क्षेत्र के साबलपुर के रहने वाले राखी के मायके वाले अस्पताल पहुंचे। घटना के बाद जब पीड़िता के मायके वालों ने उसके पति को फोन किया, लेकिन वह नहीं आया। इसके साथ ही आरोपी पति ने बच्चे को भी अपने पास रख लिया है।