logo

SDO और DMO को बालू लदे हाईवा ने कुचलने का किया प्रयास, बाल-बाल बचे

वोतह2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अवैध बालू खनन और ढुलाई की जांच करते समय बुधवार रात 10 बजे एक हाईवा द्वारा उन्हें कुचलने का प्रयास किया गया। रांची के एसडीओ उत्कर्ष कुमार, जिला खनन अधिकारी और जांच टीम के अन्य सदस्य सड़क के किनारे हट गए, जिसके बाद हाईवा चालक तेजी से सोनाहातू की दिशा में भागने लगा। जांच टीम ने उसका पीछा किया, और इस दौरान हाईवा पलट गया। चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। हाईवा को जब्त कर लिया गया है, और चालक व मालिक के खिलाफ सिल्ली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।


असल में, जिला उपायुक्त को बालू के अवैध खनन और परिवहन के बारे में शिकायत प्राप्त हुई थी। इसके बाद उन्होंने इस मामले की जांच का आदेश दिया। एसडीओ उत्कर्ष कुमार, जिला खनन अधिकारी अबु हुसैन और टास्क फोर्स के सदस्य सिल्ली के श्यामनगर झाबरी पेट्रोल पंप के पास बालू और अन्य खनिज लदे वाहनों के परिवहन चालान की जांच कर रहे थे। इसी दौरान, जांच टीम ने बालू लदे एक हाईवा को रुकने का इशारा किया।


लेकिन, हाईवा चालक ने वाहन नहीं रोका और जानकर जांच टीम को कुचलने के लिए वाहन उनकी तरफ लेकर तेजी से बढ़ने लगा, इसके बाद जांच टीम के सदस्य भागकर सड़क किनारे चले गए और सुरक्षा बलों के साथ जांच टीम के सदस्य हाईवा का पीछा करने लगे। कुछ दूर चलने के बाद हाईवा का नियंत्रण बिगड़ गया और पलट गया। पलटने के बाद वाहन चालक और खलासी फरार हो गए।