logo

पलामू में घर के बाहर सो रही महिला की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद की आशंका 

crime55.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के बाघामार गांव के बोहला टोली में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। अज्ञात अपराधियों ने घर के बाहर सो रही महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। महिला की पहचान 50 वर्षीय विमला देवी के रूप में हुई है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। 
जमीन विवाद का शक 

विमला देवी के पति हरि भुइयां ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद दोनों पति-पत्नी घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। रात करीब 11 बजे अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर उनकी नींद खुली। उन्होंने देखा कि विमला देवी के सिर से खून बह रहा था और मौके पर ही उसकी मौत हो चुकी थी। हरि भुइयां ने यह भी बताया कि उन्होंने 2-3 लोगों को भागते हुए देखा, लेकिन अंधेरा होने के कारण किसी को पहचान नहीं सके। मृतका के बेटे राकेश भुइयां ने बताया कि घटना के समय वह और उनका भाई परिवार के साथ एक रिश्तेदार की शादी में गए हुए थे। छोटा भाई घर में था। लेकिन वह अंदर सो रहा था। राकेश ने बताया कि गांव के कुछ लोगों के साथ जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था, ऐसे में आशंका है कि उसी रंजिश में हत्या की गयी हो। 

घटना की सूचना मिलते ही छतरपुर थाना से एसआई राहुल कुमार और सुशील उरांव मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर थाने लाए। इंस्पेक्टर द्वारका राम ने बताया कि महिला को बेहद करीब से गोली मारी गई है। घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया गया है।

Tags - Jharkhand News Palamu News Palamu Latest News Palamu Hindi News Palamu Crime News