logo

रांची में युवक के साथ लूटपाट, हथियार दिखाकर अपराधियों ने लूटे 16 हजार कैश

तददू3.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के लाह फैक्ट्री छोटा पुल के पास ड्यूटी से घर लौटने के दौरान नदी ग्राउंड निवासी युवक हम्माद अली (21 वर्ष) से अपराधियों ने हथियार के बल पर 16 हजार रुपये, मोबाइल, चेन सहित अन्य सामान लूट लिए। घटना को लेकर युवक ने कुछ लोगों के खिलाफ हिंदपीढ़ी थाना में केस दर्ज कराया है। युवक ने पुलिस को बताया कि वह डिबडीह स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करता है। काम करने के बाद वह 14 मार्च की देर रात स्कूटी से घर लौट रहा था। इसी दौरान घटनास्थल पर अपराधियों ने हथियार के बल पर स्कूटी रुकवायी। युवक ने अपने पिता को फोन लगाया, तो उसी दौरान एक आरोपी शाहिद गद्दी उर्फ कुरकुरे ने उसका मोबाइल लूट लिया। घटना के दौरान एक आरोपी मुंह में कपड़ा बांधे था। जिस कारण शिकायतकर्ता युवक उसे पहचान नहीं सका।


शिकायतकर्ता युवक के अनुसार उसे घटना के दिन वेतन के रूप में 14,286 रुपये मिले थे। इसके अलावा उसके पास पहले से दो हजार रुपये थे। सभी रुपये आरोपियों ने हथियार के बल पर लूट लिया। घटना के दौरान एक आरोपी ने शिकायतकर्ता युवक के आंख के नीचे रिवाल्वर के बट से हमला भी किया। इस दौरान आरोपियों ने शिकायतकर्ता युवक से जूता और गले से सोने की चेन खुलवाया और उसे लेने के बाद युवक को धक्का देते हुए अंधेरे का लाभ उठाकर वहां से भाग निकले। घटना की सूचना शिकायतकर्ता युवक ने पुलिस को लिखित रूप से 15 मार्च को दीष पुलिस ने छापेमारी कर कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।