logo

‘लापता लेडीज’ की स्क्रीनिंग से पहले सुप्रीम कोर्ट पहुंचे आमिर खान, सीजेआई चंद्रचूड़ ने किया स्वागत

ोसगी.jpg

द फॉलोअप डेस्कः

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान फिल्म ‘लापता लेडीज’ की न्यायाधीशों के लिए स्क्रीनिंग से पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। यहां सीजेआई डी. वाई. चंद्रचूड़ ने उनका स्वागत किया। मौके पर सीजेआई ने कहा कि मैं अदालत में भगदड़ नहीं चाहता लेकिन हम आमिर खान का स्वागत करते हैं जो फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए यहां आए हैं। निर्देशक किरण राव भी जल्द ही हमारे साथ शामिल होंगी।


दो दुल्हनों की कहानी है फिल्म
यह फिल्म ग्रामीण भारत की दो दुल्हनों की हृदयस्पर्शी कहानी है, जिनकी ट्रेन में यात्रा के दौरान गलती से अदला-बदली हो जाती है। इसका निर्माण राव के बैनर ‘किंडलिंग प्रोडक्शंस’ और खान के बैनर ‘आमिर खान प्रोडक्शंस’ ने किया है। उच्चतम न्यायालय में शुक्रवार को न्यायाधीशों, उनके परिवारों और रजिस्ट्री के अधिकारियों के लिए यह फिल्म प्रदर्शित की जाएगी।

Tags - Missing Ladies Aamir Khan Bollywood Actor