logo

चक्रधरपुर : लेखा लिपिक को 1 लाख 40 हजार रुपये घूस लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार

acb_2023-08-02_at_5_30_42_PM_(1).jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 
जमशेदपुर एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। ग्रामीण कार्य विभाग चक्रधरपुर कार्यालय के लेखा लिपिक को घूस लेते हुए एसीबी की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है। अब तक जो जानकारी निकल आ रही है उसमें यही है की लेखा लिपिक सरोज कुमार ने 1 लाख 40 हजार की राशि घूस के रूप में मांगा था। जिसकी शिकायत एसीबी से की गई थी। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर एसीबी की टीम ने सरोज कुमार को धर दबोचा। फिलहाल सरोज को एसीबी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक पूर्व में मनोहरपुर में डुबली पंचायत के गांव गोपटोला में देवेंद्र मांझी चौक से मदन गोप के घर तक सड़क निर्माण होना था। जिसका टेंडर हो गया था, केवल एग्रीमेंट होना रह गया था । एग्रीमेंट करने के लिए ठेकेदार अविनाश कुमार सिरका से 1 लाख 40 हजार रुपए घूस मांगा गया था, लेकिन वह नहीं देना चाहते थे। इसलिए उन्होंने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी। इसके बाद बुधवार को निगरानी विभाग ने एक टीम का गठन किया। और ठेकेदार द्वारा  सरोज कुमार को रंगे हाथ उन्हें घूस देते हुए गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल जमशेदपुर उनसे पूछताछ चल रही है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT