logo

बालू तस्करों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, छापेमारी कर 3 ट्रैक्टर किया जब्त 

SANDTASKAR.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
सिमडेगा जिले में शुक्रवार  की अहले सुबह सदर अंचलाधिकारी प्रताप मिंज एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा नदी घाटों पर अवैध रूप से बालू उठाव की सूचना पर छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान  अवैध बालू का उठाव करते हुए  3 ट्रैक्टर को पकड़ा गया। तीनों ट्रैक्टरों को सिमडेगा थाना में सुपुर्द कर दिया गया है। अंचलाधिकारी प्रताप मिंज ने बताया कि इस क्षेत्र में हो रहा अवैध रूप से बालू उठाव की लगातार सूचना मिल रही थी, इसिलए यह कार्रवाई की गई है। कार्रवाई की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कहीं पर भी अवैध रूप से खनन कार्रवाई करते हुए जो भी ट्रैक्टर पकड़े जाएंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब प्रशासन की तरफ से इस तरह की कार्रवाई की हो। आए दिन बालू तस्करों की तरफ से अवैध बालू का उठाव करवाया जाता है। जिसके बाद पुलिस ट्रैक्टर जब्त कर लेती है। लेकिन इसके बावजुद भी यह थमने का नाम नहीं ले रहा है। बालू की तस्करी का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है।