द फॉलोअप डेस्क
17 मार्च को JPSC की परीक्षा प्रस्तावित है। अब तक आयोग द्वारा एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है। जिससे अभियर्थी काफी परेशान हैं। गौरतलब है कि 342 पदों पर होनी वाली परीक्षा में मात्र 9 दिन बाकी है लेकिन अब तक न तो एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है और न ही एडमिट कार्ड जारी होने कीआधिकारिक सुचना दी गई है। बता दें कि राज्य गठन के 24 सालों में आठवीं बार JPSC की सिविल सेवा परीक्षा होने वाली है।
इन पदों पर होगी नियुक्ति
उप समाहर्ता (डिप्टी कलेक्टर) – 207,पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) – 35,राज्य कर पदाधिकारी – 56,कारा अधीक्षक – 2,झारखंड शिक्षा सेवा (कैटेगरी-2) – 10,जिला समादेष्टा – 1,सहायक निबंधक – 8,श्रम अधीक्षक – 14,प्रोबेशन पदाधिकारी- 6,उत्पाद निरीक्षक – 3