logo

झारखंड विधानसभा चुनाव में हार के बाद 3 दिसंबर को BJP दिल्ली में करेगी बैठक, मांगी गई विस्तृत रिपोर्ट 

BJPP.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड विधानसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी इसकी समीक्षा के लिए तैयार है। 3 दिसंबर को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में उच्चस्तरीय बैठक होगी। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा शामिल होंगे। 

दिल्ली में बैठक से पहले 30 नवंबर को रांची में प्रदेश स्तरीय बैठक होगी। इसमें प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, जिलाध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, नवनिर्वाचित विधायक और उम्मीदवार शामिल होंगे। इस बैठक में हार के कारणों पर चर्चा की जाएगी। बीजेपी आलाकमान ने प्रदेश इकाई से हार की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, जिस पर दिल्ली में अंतिम समीक्षा की जाएगी। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Latest News Jharkhand Hindi News BJP Review Meeting Delhi