द फॉलोअप डेस्क
आगामी विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में है। आज शाम 5 बजे के बाद पहले चरण के मतदान के लिए हो रहे प्रचार-प्रसार का शोर थम जाएगा। 13 नवंबर को झारखंड की जनता पहले चरण में वोटिंग करेगी। वहीं, मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ECI से लेकर जिला प्रशासन और प्राइवेट संस्थानों की ओर से कई जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं।इसी क्रम में रांची के पुंदाग रोड स्थित Garud Eye Hospital ने भी मतदाताओं को प्रोत्साहित करने की कोशिश की है। इसे लेकर अस्पताल प्रबंधन की ओर से झारखंड के सभी मतदाताओं को मतदान करने पर निःशुल्क आंख की जांच करने का ऑफर दिया जा रहा है। इस पर प्रबंधन ने कहा है कि मतदान के दिन झारखंड का कोई भी मतदाता Garud Eye Hospital में अपनी आंखों का निःशुल्क जांच करवा सकता है। इसके लिए मतदाता को अपनी उंगली पर लगी अमिट स्याही दिखानी होगी। उसके बाद अस्पताल प्रबंधन उनकी आंखों की जांच निःशुल्क रूप से करेगा। बता दें कि झारखंड में पहले चरण का मतदान 13 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को है। राजधानी रांची सहित जिला के 5 विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर को मतदान होगा।