रांची:
सोमवार को कृषि विभाग द्वारा जामताड़ा के मिहिजाम में मेगा डेयरी बनाने की घोषणा की गई। मिहिजाम में दूध का बड़ा व्यापार है। बहुत से लोग इस व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। जामताड़ा विधायक मेगा डेयरी प्लांट के लिए बहुत दिनों से प्रयासरत थे। पूर्व की बीजेपी सरकार में भी उन्होंने इसके लिए बहुत प्रयास किए थे। फाइनली इसकी स्वीकृति मिल गई।
लंबी लड़ाई के बाद मिली सफलता
मेगा डेयरी प्लांट की स्वीकृति मिलने पर डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि आज हमे खुशी है कि काफी लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार सफलता मिली। इस प्लांट के लिए मैं वर्षों से प्रयासरत था। पूर्व की बीजेपी सरकार से मैंने सैंकड़ों बार आग्रह किया था लेकिन पूर्ववर्ती सरकार ने कभी भी जामताड़ा की तरफ ध्यान नहीं दिया। हमेशा सौतेला व्यवहार किया। जब से हमारी सरकार आयी है जामताड़ा का विकास हो रहा है। मैं नई-नई योजनाएं लेकर आ रहा हूं।
दूध उत्पादकों को मिलेगा इसका लाभ
डॉ. अंसारी ने कहा कि यहां दूध का बड़ा व्यापार है। बहुत से लोग इस व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। पहले उन्हें दूध बेचने के लिए बंगाल जाना पड़ता था। इसी को देखते हुए मैं सरकार लगातार मांग कर रहा था कि यहां मेगा डेयरी प्लांट बनाया जाए। ताकि दुग्ध उत्पादकों को लाभ मिले, उन्हें परेशानी न हो। झारखण्ड का अपना एक ब्रांड हो।
अब यहां के दुग्ध उत्पादकों को दूध बेचने के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा। मेगा डेयरी प्लांट के बनने से हज़ारों लोगों को रोजगार मिलेगा। क्षेत्र का विकास होगा। बिना किसी भेदभाव के लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से मैं राजनीति में आया हूं।