जमशेदपुर
मनोहरपुर के तरतरा निवासी अह्लाद नंदन का शव सवा महीने बाद पैतृक आवास पहुंच गया। वहीं, मनोहरपुर बीडीओ शक्ति कुंज एंव सीओ प्रदीप कुमार की मौजूदगी में ताबूत को खोला गया। जहां परिजनों ने शव की देखकर शव की पहचान अह्लाद नंदन महतो के रूप में की। शव पहुंचते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। इस घटना को लेकर बीडीओ व सीओ ने मृतक अह्लाद के परिजनों से मिलकर उन्हें दिलासा दिया। मौके पर बीडीओ व सीओ ने कहा की इस दुख की घड़ी में हमलोग परिजनों के साथ है। मौके पर बीडीओ और सीओ ने परिजनों को सहयोग स्वरुप नकद राशि भी दी। बता दें कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर के तरतरा गांव निवासी रामनन्दन महतो के पुत्र अह्लाद नंदन महतो की ईरान में मौत हो गई थी। अह्लाद नंदन महतो ईरान की शिपिंग कंपनी बीएनडी यात शिप मैनेजमेंट सर्विसेज में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। पिता ने बताया कि उनका पुत्र अह्लाद नंदन महतो वर्ष 2024 में ईरान गया था। 28 मार्च को कंपनी के कर्मियों ने फोन कर बताया कि शिप के अंदर ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में उसकी मौत होने कि खबर मिली था।