logo

डुमरी में भाजपा और कांग्रेस पर एक साथ गरजे AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी 

owaisi.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 

डुमरी विधानसभा उपचुनाव में AIAIM प्रत्याशी मोबिन रिजवी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद असउद्दीन ओवैसी आज डुमरी पहुंचे। इस दौरान AIMIM कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। चुनावी सभा में  ओवैसी ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ही सरकारों पर जमकर निशाना साधा। दोनों ही सरकार पर मुसलमानों के साथ अत्याचार करने का जिक्र किया। कहा, जनता इन दोनों से दूरी बनाये, तभी भलाई होगी। 

भाजपा और कांग्रेस पर भी साधा निशाना

ओवैसी ने मोदी की केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी मुहब्बत की दुकान खोलने की बात करती है, तो दूसरी और देश के प्रधानमंत्री खुद को चौकीदार बताते हैं। लेकिन देखिये ये कैसा चौकीदार है जिसके रहते हुए चीन ने देश की जमीन पर कब्जा कर लिया। और चौकीदार सोते ही रह गये। भाजपा और कांग्रेस के नेता उन्हें भड़काऊ भाषण देने वाला नेता बताते हैं, तो जवाब में मैं ये बता देना चाहता हूं कि अगर मुस्लिमों के बच्चों की हत्या के विरोध में बोलना भड़काऊ है, तो मैं हमेशा भड़काऊ भाषण दूंगा। ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है। अभी, हाल में वहां एक स्कूल में शिक्षिका द्वारा सात साल के मासूम बच्चे की पिटायी की गयी। बच्चे से मारपीट सिर्फ इसलिए की कि क्योंकि वह बच्चा होमवर्क करके नहीं गया था। इतना ही नहीं पुलिस-प्रशासन बच्चे के अभिभावक को माहौल खराब होने की दुहाई देने की बात कहकर मामले को रफा दफा करने में जुटे हुए हैं। कहा कि अगर माहौल खराब होता है, तो होने दीजिए. अपने बच्चों के लिए माहौल खराब करना पड़े, मैं कहूंगा जरूर कीजिये। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N