logo

ई-कल्याण पोर्टल में हो रही गड़बड़ी  में सुधार को लेकर आजसू ने सौंपा ज्ञापन

ajju.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
ई-कल्याण पोर्टल में कुछ त्रुटियां हो रही है। इसे लेकर छात्र काफी परेशान हैं। इसलिए आज अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू (आजसू) के सदस्यों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के  छात्र इकाई अध्यक्ष  ऋत्विक  राज के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के छात्र संकाय अध्यक्ष से मिलकर ज्ञापन सौंपा है। विश्वविद्यालय प्रभारी अभिषेक झा ने कहा की झारखंड सरकार की ई-कल्याण पोर्टल में आए दिन कुछ ना कुछ गड़बड़ियां हो रही है। जिससे विश्वविद्यालय के छात्रा छात्रवृत्ति फॉर्म भरने से वंचित हो रहें है।  


आंदोलन करने को बाध्य होंगे 
आजसू की मांग है कि विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द कल्याण विभाग से बात कर ई-कल्याण पोर्टल में हो रही सभी त्रुटियों को जल्द से जल्द ठीक करवाए एवं छात्रवृति फॉर्म भरने की तिथि को आगे बढ़ाई जाए। ताकि विश्वविद्यालय के सभी छात्र- छात्राएं बिना किसी परेशानी के आसानी से छात्रवृत्ति फार्म भर पाए। ऋत्विक राज ने कहा की अगर विश्वविद्यालय प्रशासन कल्याण विभाग से बात करके 48 घंटे में इसका समाधान नहीं निकालती है तो आजसू चरणबद्ध आंदोलन करेगी। मौके पर  छात्रा इकाई महासचिव अंशु कुमारी, मानसी, प्रेम, क्षितिज, रोहित, हिमांशु, समीम, ओम अशफाक आदि छात्र उपस्थित थे |