logo

Budget Session 2022 : सदस्यों के सुझाव पर गंभीरता से विचार करेगी सरकार: आलमगीर आलम

alamgir.jpg

रांची: 

राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि जितने भी सदस्यों का सुझाव आया है उस पर सरकार गंभीरता पर विचार करेगी। उन्होनें कहा कि सरकार ने नीति निर्धारित कर विकास कार्यों को अमली जामा पहनाया है। 

किसानों के हित में लिया क्रांतिकारी निर्णय
विधवा पेंशन मिल रहा है। किसानों के हित में हेमंत सरकार ने क्रांतिकारी निर्णय लिया है। प्रत्येक पंचायत में 5-5 चापाकल लगाया गया है। एमएसपी पर भी सरकार तेजी से काम कर रही है। झारखंड के परिप्रेक्ष्य में जो बेहतर होना चाहिए वैसी नीति ला रहे हैं। सरकार की मंशा साफ है कि यहां के लोगों को रोजगार, खुशहाली के लिए काम करते रहेंगे।

दलगत भावना से उठकर झारखंड के लिए काम
आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार नई-नई योजना लेकर झारखंड के विकास के लिए काम करेगी। पंचायत सचिव को देखकर काम कराएंगे। उम्मीद करते हैं कि दलगत भावना से ऊपर उठकर झारखंड के विकास के लिए काम करेंगे।