logo

Budget Session 2022 : पुलिसकर्मियों को जल्द मिलेगा क्षतिपूर्ति अवकाश, वर्दी और राशन भत्ता बढ़ाने पर होगा विचार: आलमगीर

police2.jpg

रांची: 

संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि पुलिसकर्मियों को 20 दिनों का क्षतिपूर्ति अवकाश बहुत जल्द मिलेगा। इस मामले में 11 जनवरी 2021 को पत्र आया है। सरकार इस पर बहुत जल्द निर्णय लेने जा रही है। पुलिस कर्मियों का वर्दी भत्ता और राशन भत्ता बढ़ाने पर भी जल्द निर्णय लिया जाएगा।

माले विधायक ने उठाया सवाल
इस मामले पर सदन में माले विधायक बिनोद सिंह, निर्दलीय विधायक सरयू राय और बीजेपी विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाये थे। विनोद सिंह ने कहा कि राज्य के 75000 पुलिसकर्मी विरोध दिवस माना रहे हैं। 20 दिनों का क्षतिपूर्ति अवकाश बन्द कर दिया गया है। वर्दी भत्ता 4000 रुपये मिल रहा है जबकि बिहार में यह 10 हजार है। 

सरयू रॉय ने भी की अहम टिप्पणी
माले विधायक बिनोद सिंह ने कहा कि राशन भत्ता मात्र 2000 रुपये मिल रहा है जबकि बिहार में 6000 है। तीन साल पहले से इसको लेकर पुलिस विबहग से अनुशंसा प्राप्त है। विधायक सरयू राय ने कहा कि सरकार इस पर जल्द निर्णय ले।