logo

विधानसभा : मनीष जयसवाल से बोले आलमगीर- एयरपोर्ट के लिए आपकी नजर में कोई जमीन है तो बताइए

मनीषआलम.jpg

रांचीः 
सालों से हजारीबाग के लोगों की मांग है कि वहां एक एयरपोर्ट बने। कुछ सालों पहले जोरों-शोरों से यह बात चल रही थी कि हजारीबाग में जल्द एयरपोर्ट बन जाएगा लेकिन अब तक उसका क्या हुआ किसी को कुछ नहीं मालूम। आज एक बार फिर भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने एयरपोर्ट का मामला सदन में उठाया है। उन्होंने कहा है कि 6 साल से एयरपोर्ट बनाने की योजना लंबित है। इस ओर सरकार ध्यान दें। मनीष जायसवाल ने कहा कि एयरपोर्ट बनाने के लिए पैसा केंद्र सरकार देगी लेकिन राज्य सरकार अब तक जमीन नहीं खोज पाई है।


आप भी सहयोग करिए 
उन्होंने कहा एयरपोर्ट बनाने के लिए 310 एकड़ जमीन की जरूरत है। मनीष जयसवाल ने जिला स्तर पर डीसी की अध्यक्षता में कमेटी बनाने की मांग की है। मनीष जायसवाल के सवाल पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में एयरपोर्ट हो इसके लिए सरकार गंभीर है। जमीन ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। कोरोना के कारण इस प्रक्रिया में देर हो रही है लेकिन जल्द ही जमीन अधिग्रहण हो जाएगा। अगर आपकी नजर में कोई ऐसी जमीन खाली है तो हमें इसकी जानकारी दीजिए। हम तुरंत उसे जाकर देखेंगे। आप भी सरकार को सहयोग करिए।